सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत ; सात जून को हुई थीं युवक की शादी

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत ; सात जून को हुई थीं युवक की शादी

CHHAPRA DESK – अमनौर-सोनहो मुख्य पथ के बीच अमनौर हरनारायण भेड़िया टोला गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक स्थानीय छपरा अभिमान गांव निवासी चन्देश्वर राम का 24 वर्षीय पुत्र तेरस राम बताया गया है. युवक तीन दिन पूर्व मुम्बई से घर आया था. मुम्बई में मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन करता था.

 

तीन माह पूर्व सात जून को ही उसकी शादी हुई थी. उसके मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्मार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम सा छा गया. मृतक की माता हेवन्ति देवी, पत्नी सोनी कुमारी का रो रोकर हाल बेहाल हो गया. उसके पिता दिव्यांग हैं. वह कोई काम नही करते. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि युवक संध्या में बाइक से अमनौर जा रहा था. तभी रास्ते मे उसकी रिश्तेदार एक महिला भी अमनौर जा रही थी.

जो समुदाययिक अस्पताल की ममता है, उसे भी बाइक पर बैठा कर वह अस्पताल छोड़ने जा रहा था. रास्ते में बाईपास चौक के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. अमनौर से सोनहो जा रही पिककप पुलिस को देख अनियंत्रित गति से भागने लगा और उसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़