ह’त्याकां’ड के चश्मदीद गवाह की सं’देहास्पद मौ’त ; परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप

ह’त्याकां’ड के चश्मदीद गवाह की सं’देहास्पद मौ’त ; परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. उसका शव थाना क्षेत्र के अवदालपट्टी मठिया के पीछे से बरामद किया गया है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिवार वालों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. जबकि पुलिस के द्वारा जहर से मृत्यु बताया जा रहा है.फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी.

मृतक की पहचान जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवा रसूलपुर गांव निवासी स्व धूपा शर्मा के 65 वर्षीय पुत्र हरेंद्र शर्मा के रूप में की गई है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह एक हत्या के चश्मदीद गवाह थे. जिसको लेकर स्थानीय मुखिया के द्वारा उन्हें गवाही नहीं देने की धमकी दी गई थी.

आज सुबह में जब शौच करने के लिए गए थे तो कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली उनका शव अवदालपट्टी मठिया के पीछे पड़ा हुआ है. वही उनका दांत भी मारपीटकर तोड़ा हुआ है. परिवार वालों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव को मठिया के पीछे फेंक दिया गया है. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़