ह’त्या कर ठिकाने लगाने वाली नई कार पर लगा था डॉक्टर का लोगो ; छपरा जंक्शन से उठाया और पहले पिलाया कोल्ड ड्रिंक और मैंगो जूस फिर…

ह’त्या कर ठिकाने लगाने वाली नई कार पर लगा था डॉक्टर का लोगो ; छपरा जंक्शन से उठाया और पहले पिलाया कोल्ड ड्रिंक और मैंगो जूस फिर…

CHHAPRA/SIWAN DESK :    सिवान के एक व्यक्ति की छपरा में नशा खिलाने के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि उसके पुत्र को पहले गाड़ी से उतार दिया गया था. मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जयप्रकाश चौधरी के रूप में की गई है. वहीं उसका 15 वर्षीय पुत्र रोहित यादव उनके चंगुल से बच गया है.

जोकि फिलहाल कुछ नशे में है और उसे भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह टेकनिवास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सेश बरामद किया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वही छानबीन के क्रम में रोहित यादव के द्वारा अपने पिता के शव की पहचान की गई और मौके पर उसके परिजन सिवान से छपरा पहुंचे जिसके बाद रोना-पीटना लग गया.

छपरा जंक्शन से सिवान जाने के लिए पिता पुत्र को कार में बैठाया और सामान लूटने के बाद कर दी पिता की हत्या

बता दें कि सिवान जिला के बड़हरिया थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी और उनका पुत्र रोहित दोनों सूरत, गुजरात में रहते थे. सूरत से बीती रात्रि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस वे लोग छपरा पहुंचे थे. जिसके बाद बस पकड़ने के लिए बाहर आ रहे थे. तभी डॉक्टर लोगों लगी कार से तीन-चार युवकों ने उनसे पूछा कहां जाना है और उन लोगों ने बोला कि सिवान जाने के लिए बस पकड़ने जा रहे हैं.

तब उसमें से एक युवक ने बोला कि उसके भैया डॉक्टर है और छपरा में उनको कार से छोड़ने आया है. अब वह लोग पून: सिवान लौट रहे हैं, इसलिए वह लोग उनके साथ चले. हलचल न्यूज़, जिसके बाद उन लोगों ने पिता पुत्र दोनों को कार में बैठा कर जंक्शन से सिवान के लिए निकले. रास्ते में उन लोगों के द्वारा पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक और मैंगो जूस खरीदा गया. जिसमें नशा मिलाने के बाद उन लोगों ने पिता-पुत्र दोनों को पिलाया. हालांकि रोहित के द्वारा थोड़ी मात्रा ही पी गई थी जिसके कारण वह कम नशे में था.

जबकि उसके पिता अचेत अवस्था में जा रहे थे. उसी बीच कोपा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के सभी लोगों ने बताया कि आगे कहीं क्राइम हुआ है, इसलिए गाड़ी की चेकिंग हो रही है. जिसके पास पैसा है वह बतला दे. हलचल न्यूज़, इतना कहने के बाद में पेट्रोल पंप के पास रोहित को कार से उतार दिया और बोला कि कुछ दूर आगे आकर तुम बैठ जाना. जिसके बाद कुछ दूर आगे जाने के बाद वे लोग आगे बढ़ कार को पुन: घुमा कर तेज गति से ला रहे थे. यह देखकर वह कार के सामने आना चाहा लेकिन हट गया और वे लोग भाग निकले.

जिसके बाद किसी तरह उसके द्वारा अपने घर वालों को इसकी सूचना दी गई है और उसका उपचार कराया जा रहा था. उसी बीच आज सुबह टेकनिवास के समीप ओवर ब्रिज के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान रोहित के द्वारा अपने पिता जयप्रकाश चौधरी के रूप में की गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

साली की शादी के लिए खरीदारी कर सूरत से पहुंचे थे छपरा

जयप्रकाश चौधरी के साली की शादी इसी महीने होने वाली थी. जिसको लेकर सूरत से काफी सामान की खरीदारी कर पुत्र के साथ ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा पहुंचे थे और सिवान के लिए उन अपराधियों के कार में सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में नशा खिलाने के बाद सारा सामान लूटने के बाद नशे की हालत में उन्हें ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया गया था. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.

 

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़