CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत शाहनवाजपुर गांव में हत्या कर फेंके गए युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है. समाचार प्रेषण तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना के बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भी भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन किसी के द्वारा भी युवती के शव की पहचान नहीं की गई.
जिसके कारण यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उस युवती की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को वहां फेंका गया होगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. वही शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेजा जाएगा.
इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि किन परिस्थितियों में उस युवती की हत्या की गई है. वैसे फिलहाल यह तो जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस हत्या के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी.