CHHAPRA DESK – छपरा में मुखिया प्रत्याशी सह प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद परिजनों ने जहां सदर अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई और झड़प हो गई. बताते चलें कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो के 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो को अपराधियों ने घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली उसके सिर में मारी गई थी. छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजन शव को लेकर भागने लगे. जिसपर पुलिस ने रोका तो पुलिस से भी उनकी झड़प और हाथापाई हो गई. जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई.