हनुमान जयंती समारोह का 55वां वार्षिक महोत्सव सीता राम हनुमान धुन से प्रारंभ ; दीप प्रज्वलित का प्रवचन माला का किया गया शुभारंभ

हनुमान जयंती समारोह का 55वां वार्षिक महोत्सव सीता राम हनुमान धुन से प्रारंभ ; दीप प्रज्वलित का प्रवचन माला का किया गया शुभारंभ

CHHAPRA DESK – हनुमन्त जयंती समारोह का 55वां वार्षिक महोत्सव रामाचार्य पूजन और सीताराम हनुमान 24 घंटा अखंड अष्टयाम के साथ शुभारंभ हुआ. 10 दिवसीय कार्यक्रम में अखंड अष्टयाम एवं भंडारा के बाद शनिवार को प्रवचन माला का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा. 15 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर तक चलेगा.

24 अक्टूबर को शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने बताया कि आज प्रवचन माला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर दिया गया. देश के कोने-कोने से पधारे कथा वाचकों के द्वारा प्रतिदिन मारुति मानस मंदिर परिसर में कथा वाचन किया जाएगा.

Loading

E-paper धार्मिक राजनीति