हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में कवयित्री अनामिका जैन अम्बर के कविता पाठ पर लगी रोक के बाद कवियों ने किया सम्मेलन का बहिष्कार ; कला मंच से बिना कविता पाठ लौट गए देशभर से आए कवि

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में कवयित्री अनामिका जैन अम्बर के कविता पाठ पर लगी रोक के बाद कवियों ने किया सम्मेलन का बहिष्कार ; कला मंच से बिना कविता पाठ लौट गए देशभर से आए कवि

CHHAPRA DESK  – विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान कला मंच पर देशभर से आये कवियों का कार्यक्रम था. कविता पाठ के लिए प्रसिद्ध कवयित्री और यूपी में बाबा गाने वाली अनामिका अंबर जैन की काव्य पाठ करने से रोक दिया. नतीजा हुआ कि सम्मेलन में शामिल होने आए सभी कवि नाराज हो गए और उन्होंने मंच का बहिष्कार कर दिया. वहीं जिला प्रशासन ने आमंत्रित कवियों को उनका निर्धारित भुगतान देकर वापस भेज दिया.

आयोजकों ने क्यों रोका कार्यक्रम

सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मंच पर कवि सम्मेलन आयोजित था. कवियों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुटे थे. कवियों की टोली मंच पर विराजमान हो रही थी. तभी एंकर ने मंच कोऑर्डिनेटर संजीव मुकेश को बताया कि आदेश है कि अनामिका अम्बर जैन को छोड़ अन्य कवि ही काव्यपाठ करेंगे. जिसके कारण सभी कवि नाराज हो गए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. वहीं आमंत्रण पर बुलाए अतिथि कवि की कविता पाठ से रोकने पर गहरा दुख व्यक्त किया और मंच पर न जाने के लिए खेद भी व्यक्त किया.

राष्ट्रकवि दिनकर की धरती से बिना कविता पाठ के लौटना अपमान : अनामिका

अनामिका जैन अंबर ने पटना से वापस लौटने के क्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बिहार की धरती राष्ट्रकवि दिनकर की धरती है. यहां से बिना कविता पाठ किये लौटना अपमान है.

Loading

21
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़