CHHAPRA DESK – हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कृषि प्रदर्शनी के दौरान आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला वर्ष 2022-23 का समापन सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शष्य) के द्वारा किया गया. विगत दो दिनों में कृषि यांत्रिकरण मेला में विभिन्न प्रखण्डों से आये हुये किसानों, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों एवं कृषि यंत्र बिक्रेताओं की अच्छी भागीदारी रही. यंत्र क्रय की स्वीकृति प्राप्त किसानों द्वारा मेला में यंत्रों का क्रय किया गया एवं अन्य आधुनिक यंत्रों की भी जानकारी प्राप्त की गयी.
कृषि यांत्रिकरण मेला में विभिन्न यंत्रों की अनुदान पर बिक्री की गई. जिसमें रिपर कम बाईन्डर (04 चक्का), जीरोटिलेज- 02, राईस मील (3HP), चाराकल 02, पम्पसेट – 35, रोटावेटर-15, रिपर कम बाईन्डर – 02, पावर थ्रेसर -05, 10. पावर स्प्रेयर 26, सुपर सीडर – 2 की बिक्री की गई. जिसमें कुल अनुदान राशि – 42 लाख 17 हजार का अनुदान किसानों को प्राप्त हुआ.