हर्ष फायरिंग मामले में पहले शव लेकर भागे बाद में पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

हर्ष फायरिंग मामले में पहले शव लेकर भागे बाद में पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबी सराय गांव में बीती रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल से भाग गए. लेकिन पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाना पड़ा. इस मामले में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

जिसमें संजीत राय को नामजद किया गया है. बताते चलें कि बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के सरबी सराय गांव में बनियापुर से एक बारात आई थी. बरात दरवाजे लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुधीश राय के 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव को गोली लग गई जिसे आनन-फानन में बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गई.

जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया और वे शव को लेकर भाग खड़े हुए थे. वहीं जांच के क्रम में मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस के द्वारा जमीन के बाद शव को कब्जे में लिया गया और छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में मृतक के परिवार वालों के बयान पर संजीत राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़