CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मध्य स्थित राजेंद्र स्टेडियम के समीप कूड़े-कचरे के ढेर पर फेंके गए नवजात के शव को नगर थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
इस खबर को hulchalnews24.com के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की तंद्रा टूटी और एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संदीप यादव ने बताया कि नवजात की मृत्यु दो-तीन दिन पूर्व हो चुकी थी.
विदित हो कि बीते दिन राजेंद्र स्टेडियम के समीप कूड़े-कचरे के ढेर पर फेंके गए नवजात के शव को देख कर सनसनी मच गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी कि किन परिस्थितियों में नवजात को फेंका गया है.
कुछ लोगों का कहना था कि लोक लाज के डर से नवजात को यहां कूड़े के ढेर पर फेंका गया होगा. hulchalnews24.com की खबर के बाद नगर थाना पुलिस के द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.