हलचल इम्पैक्ट : पंचायत चुनाव में वोटिंग करते वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने पिंटू पर दर्ज की प्राथमिकी

Chhapra Desk – छपरा शहर के सदर प्रखंड में बीते दिन साढा पंचायत चुनाव के दरम्यान एक युवक द्वारा एक प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करते अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिस खबर को Hulchal News24 ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से “पंचायत चुनाव की गोपनीयता को पिंटू ने सोशल मीडिया पर कर दिया नीलाम” नामक शीर्षक से दिखाया था.

जिस पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी और पुलिस एक्शन में आई. जिसके बाद अपन आई डी से फेसबुक पर वोटिंग करते लाइव होने वाले युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी पिंटू परमार के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसके बाद अब पुलिस उस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है. बताते चलें कि एक पखवारे के अंदर हलचल न्यूज़ की तीन बड़ी खबरों पर जिला प्रशासन के द्वारा संज्ञान लिया गया है. जिसमें पहली घटना दीपावली में हर्ष फायरिंग का था.

जबकि दूसरा मामला छठ पर्व के बाद सड़क पर 3 घंटे तक लगे महा जाम का लाइव वीडियो चलाए जाने के बाद यातायात थानाध्यक्ष का निलंबन हुआ और अब तीसरी घटना में पंचायत चुनाव के मतदान का वीडियो लाइव करने के मामले में हलचल न्यूज़ की खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़