CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में आयुष विभाग का चिकित्सालय आज समय से खुल गया और रजिस्ट्रेशन तथा दवा काउंटर दोनों पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. इस चिकित्सालय में होम्योपैथी और आयुर्वेद दोनों के चिकित्सक मौजूद है. साथ हैं आयुर्वेद और होम्योपैथ की अनेक दवाएं भी उपलब्ध है, ताकि मरीजों का उपचार किया जा सके. हालांकि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक छुट्टी पर थे, लेकिन काउंटर सदर अस्पताल के नियत समय से खुल चुका था. वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जो मरीज आएंगे उन्हें आवश्यकतानुसार होम्योपैथ अथवा आयुर्वेद की दवाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी.
ऐसी स्थिति में जिले वासियों को अब सदर अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा भी उपलब्ध होने लगी है. बता दें कि अब तक बहुत कम ही लोग जानते थे कि सदर अस्पताल में आयुष चिकित्सका विधि से भी उपचार होता है. लेकिन हलचल न्यूज़ टीम ने जैसे 8 दिसंबर को आयुष चिकित्सालय पर धावा बोला तो कैमरे को देखते हैं आयुष चिकित्सालय का काउंटर खुल गया और कर्मी मुस्तैद हो गये.
हालांकि उस दौरान किसी चिकित्सक के ड्यूटी पर उपलब्ध नहीं होने के कारण वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोंक भी हुई थी. लेकिन उस वीडियो के वायरल होने के बाद आयुष विभाग का चिकित्सालय खुला और आज भी नियत समय से खुला तथा कुछ मरीज उपचार के लिए पहुंचे भी.
किस दिन किस विभाग के चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध
बता दें कि छपरा सदर अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सा के बाद अब आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा भी उपलब्ध हो चुकी है. फिलहाल यूनानी चिकित्सा पद्धति के कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. छपरा सदर अस्पताल के रोस्टर के अनुसार सोमवार एवं बुधवार को आयुर्वेद विभाग के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश सिंह की ड्यूटी है.
वहीं मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी तथा बृहस्पति, शुक्र और शनिवार को होम्योपैथ चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार सिंह की ड्यूटी है. आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा से उपचार कराने वाले मरीज उपरोक्त दिन पहुंचकर आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं.