Chhapra Desk – छपरा मे दो सप्ताह पूर्व जीजा के संग भागी साली नाटकीय ढंग से सोमवार को महिला हेल्पलाइन पहुंची, जहां उसके द्वारा अपने घरवालों पर उसका बाल विवाह करने का आरोप लगाया गया. इस बात की सूचना महिला हेल्पलाइन के द्वारा संबंधित बीडीओ एवं एसपी को दी गई. वहीं इस बात की सूचना जैसे ही उस किशोरी के घर वालों को दी गई, घर वाले और गांव वाले भागे भागे महिला हेल्पलाइन पहुंचे. जहां मामला कुछ और सामने आया.
6 अप्रैल को गरखा थाने में अपहरण की दर्ज हुई थी प्राथमिकी
जीजा साली के इस मामले में विगत 6 अप्रैल को गरखा थाना क्षेत्र के कदना मोहम्मद पुर गांव निवासी तेरस राम के द्वारा दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर शीतलपुर गांव निवासी कृष्णा राम के खिलाफ अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया था कि उनका दामाद कृष्णा राम उनकी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया है. गरखा थाने में 6 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. जिसकी जानकारी मिलने पर जीजा कृष्णा राम अपनी साली को लेकर 25 अप्रैल को महिला हेल्पलाइन पहुंचा. जहां किशोरी के द्वारा अपने घर वालों के खिलाफ बाल विवाह करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया. लेकिन जांच उपरांत मामला कुछ और निकला. वही अपहरण का मामला खुलते ही पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए हिरासत में ले लिया.
पत्नी की विदाई नहीं करने पर साली को लेकर भागा था जीजा
बताते चलें कि करीब 12 वर्ष पूर्व कृष्णा राम की शादी तेरस राम की पुत्री सीकांति देवी के साथ हुई थी. जिसके बाद उन्हें दो पुत्री और 2 पुत्र भी हुए. वहीं कृष्णा राम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा. जिसके बाद करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सीकांति देवी अपने मायके गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव चली गई थी. जिसके बाद वह अपने ससुराल वालों पर पत्नी के विदाई को लेकर लगातार दबाव बनाता था. उसी क्रम में विगत 6 अप्रैल को वह अपनी साली को लेकर फरार हो गया था. जिसको लेकर उसके खिलाफ गरखा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.