CHHAPRA DESK – सारण जिला आतंकियों का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन सारण प्रमंडल के छपरा, गोपालगंज एवं सिवान से किसी न किसी आतंकी को NIA (एनआईए) की टीम के द्वारा उठाया जा रहा है. गुरुवार 8 सितंबर की सुबह एनआईए की टीम छपरा पहुंची, जहां उसके द्वारा जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत रूदलपुर गांव में छापेमारी कर उर्दू शिक्षक परवेज अहमद के घर की गहन तलाशी के बाद उसे उठाकर थाना लाया, जहां कई घंटे तक उससे गहन पूछताछ की गई. बता दें कि वह शिक्षक जिले के मढौरा थाना अंतर्गत रामपुर गांव स्थित उर्दू विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. हालांकि एनआईए की टीम ने जलालपुर थाने में उससे गहन पूछताछ के बाद उनके मोबाइल एवं कुछ अन्य सामानो को जब्त कर साथ ले गई, लेकिन उसे फिलहाल साथ नहीं ले गई है. बता दें कि 12 फरवरी 2022 को बिहार के फुलवारी शरीफ में PFI के द्वारा चलाये जा रहे एक प्रशिक्षण के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने वहां छापेमारी किया तो पाया कि वहां देश विरोधी गतिविधियां सक्रिय थी. जिसके बाद उक्त मामले में पुलिस ने बिहार के अलग-अलग 30 जगहों पर लगातार छापेमारी करती रही और पुलिस के द्वारा झारखंड के सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी जलालुद्दीन एवं अख्तर परवेज को फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया था. यहां बता दें कि गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी जलालुद्दीन पूर्व में SIMI का सदस्य रहते हुए वहां पर प्रशिक्षक के रूप में कार्य करता रहा है. उक्त मामले में पटना पुलिस के द्वारा करीब 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें छपरा का उर्दू शिक्षक परवेज का नाम भी शामिल है जो कि वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था.
3 फरवरी 2017 को लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़ने पर धन्नू राजा की हुई थी गिरफ्तारी
पुलवामा की बरसी पर दिल्ली को दहलाने की साजिश में आतंकी जावेद की संलिप्तता उजागर होने से पूर्व भी सारण आतंकी संगठन को लेकर चर्चा में रहा है. इस जिले का तार पहले से ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रहा है. जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी बेदार बख्त उर्फ धन्नू राजा को NIA (एनआईए) ने 3 फरवरी 2017 को गिरफ्तार की थी. उसकी गिरफ्तारी गोपालगंज जिले के जादोपुर चौक स्थित उसके मामा के घर से की गई थी. बेदार बख्त को NIA (एनआईए) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एजेंट के रूप में की थी. सूत्रों के अनुसार जावेद के द्वारा हथियार की सप्लाई की गई थी. जिसके बाद एक-एक कर अब तक आधा दर्जन संदिग्ध आतंकी संगठन से सांठगांठ के मामले में सारण जिले से गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
16 फरवरी 2021 को मुस्ताक के भाई जावेद की मढौरा से हुई थी गिरफ्तारी
16 फरवरी 2021 को जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद महफूज अंसारी के पुत्र मोहम्मद जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले जावेद अंसारी के भाई मोहम्मद मुस्ताक अंसारी को चंडीगढ़ से NIA (एनआईए) के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए जावेद अंसारी को जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया और जम्मू-कश्मीर पुलिस में मोहम्मद जावेद को जेल भेज चुकी है.
23 फरवरी 2021 को नगरा से भी दो संदिग्धों को एटीएस ने था उठाया
एटीएस की टीम ने विगत 23 फरवरी को नगरा से दो संदिग्धों को उठाया था. हालांकि जिला प्रशासन स्तर पर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी थी. लेकिन सूत्रों का कहना था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले मोहम्मद जावेद तथा उसके भाई मोहम्मद मुश्ताक से पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया था. इस मामले में एटीएस के द्वारा पूरी गोपनीयता बरती जा रही है.
22 जुलाई 2021 को सारण के मढौरा से मोहम्मद अरमान अंसारी की हुई थी गिरफ्तारी
सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत बहुआरा पट्टी गांव से NIA (एनआईए) की टीम ने आतंकी संगठनों से सांठगांठ के मामले में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव निवासी नियामुद्दीन और वहिदा खातुन का पुत्र अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया था. आतंकी जांच एजेंसी NIA (एनआईए) की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था. जांच टीम ने अरमान का एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी जब्त किया था. बताते चलें कि जुलाई महीने में ही मढौरा थानांतर्गत देव बहुआरा के एक अन्य युवक मोहम्मद गुड्डू को जम्मू से जांच एजेंसी ने नोटिस भेजा था. जिसके आलोक में इसी गांव का लालबाबू मियां का का पुत्र मोहम्मद गुड्डू फिलहाल जम्मू में जांच एजेंसी के सामने पेश किया गया था.
09 दिसंबर 2021 को जफर अब्बास की हुई गिरफ्तारी
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना अंतर्गत पथरा गांव से एक संदिग्ध आतंकी को उठाया था. उक्त संदिग्ध आतंकी गोपालगंज जिले के पथरा गांव निवासी मोहम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास बताया गया है. उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. बताते चलें कि NIA (एनआईए) टीम के द्वारा जफर अब्बास के पास से दो लैपटॉप 6 मोबाइल सेट अलग-अलग नामों के सिम कार्ड से के साथ जब्त किया था. उसकी गिरफ्तारी से पहले एनआईए की टीम ने उसके कई नंबरों को सर्विलांस पर रखा था और पुख्ता सबूत होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.
29 दिसंबर 2021को NIA (एनआईए) की टीम फौजी अरूण सिंह को किया था गिरफ्तार
सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत शाहपुर में NIA (एनआईए) की टीम लगभग आधा दर्जन गाड़ी पर सवार 30-35 की संख्या में पहुंचे. जहां टीम के पदाधिकारी व कर्मियों ने लगभग 8 घंटे तक सेवानिवृत्त फौजी अरुण सिंह के घर को खंगाला. इस दौरान NIA (एनआईए) की टीम को एक लाइसेंसी पिस्टल, बैंक के पासबुक समेत अन्य कई चीज हाथ लगी. बता दे कि यह छापेमारी झारखंड व बिहार पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी में 917 राउंड गोली बरामद किया था. जिसमें अरुण सिंह कीसंलिप्तता सामने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग छः सात वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ति के उपरांत शाहपुर के मुंद्रिका सिंह का पुत्र अरुण कुमार सिंह यहां पीएचइडी मे ठेकेदारी का काम करता था.