GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के जाफर टोला गांव में गुरुवार को अचानक 11 हाजर बिजली तार में फाल्ट के बाद निकली चिंगारी से करकट नुमा मकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी तेजी से फैली की आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. उस दौरान आग में बाछी, बकरी, कपड़ा, अनाज समेत लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जल कर राख हो गई.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि 11 हजार वायर पर बिजली तार पर एक कौआ बैठा था. अचानक वह नीचे गिड़ा और उसके साथ ही एक चिंगारी भी नीचे गिरी. जिससे राजेन्द्र चौधरी के करकट नुमा मकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बिहारी चौधरी व मोतीलाल चौधरी सहित अन्य लोगो के मकान को अपनी चपेट में ले लिया. उस दौरान नंदबिहारी के बाछी व बकरी की जल कर मौत हो गई.
वही कौआ की भी मौत हो गई थी. वही स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं लोगों ने बताया कि अगर फायरबिग्रेड की गाड़ी जल्दी पहुंची होती तो इतनी क्षति नहीं होती. बता दे कि बरौली थाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही रहने से मदमदपुर व सिधवलिया थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाई गई थी. वहीं जिले से भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया गया.