CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में दलाल इस कदर हावी है कि चिकित्सक से बिना पूछे भी यहां इलाज उनके द्वारा किया जाता है. जो कि हंगामा का कारण बनता है. आज एक ऐसा ही एक मामला छपरा सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी स्वर्गीय राम सागर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामेश्वर सिंह को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उनका उपचार किया गया. उसी क्रम में किसी दलाल ने चिकित्सक के बिना प्रेस्क्राइब किए एक इंजेक्शन बाहर से मंगवा कर रामेश्वर सिंह को लगा दिया. जिसके कारण कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया.
जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को लेकर चले गए. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. पुलिस जांच में लगी हुई है कि आखिर किस दलाल के द्वारा मरीज को बिना डॉक्टर के बताए इंजेक्शन दिया गया.