AURANGABAD DESK – बिहार के औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सलैया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली विधायकजी उर्फ बच्चन उर्फ द्वारिका यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे सलैया थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव से गिरफ्तार किया है. सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली विधायकजी अपने घर पर आया हुआ है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नक्सली विधायकजी को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि नक्सली विधायकजी वर्षों से फरार चल रहा था. नक्सली के फरार रहने के कारण अदालत ने इश्तेहार भी जारी कर रखा था. पुलिस को उसे गिरफ्तार करना किसी चुनौती से कम नहीं थी. पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विधायकजी से पूछताछ की जा रही है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तार नक्सली से माओवादियों के संगठन के बारे में और सुराग मिलने की उम्मीद है.औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नक्सली संगठन में अच्छा खासा रूतबा था. संगठन में उसके रूतबे और हैसियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि माओवादी संगठन में उसे विधायकजी कहा जाता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ और जानकारी दी जाएगी.