CHHAPRA DESK – देश के प्रख्यात हास्य व्यंग्य के महान कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर पटना के कंकरबाग कॉलोनी स्थित मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से श्रद्धांजलि समारोह किया गया. जिसमें समाज के मूर्धन्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जैसा कि हम जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव एक ऐसे महान कलाकार थे जिन्होंने अपने संघर्षरत जिंदगी में लोगों की सेवा करते हुए गम और पीड़ा में भी उसे हंसाने का काम किया.
ऐसे कलाकार जो आज इस दुनिया में नहीं है फिर भी आज हम सबों के बीच में अमर हो चुके हैं. इस अवसर पर कला संस्कृति पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी” संत” ने कहा कि राजू श्रीवास्तव एक कलाकार ही नहीं वरन् महामानव थे, जिन्होंने हर वर्गों की सेवा तन मन और धन से किया. ऐसे कलाकार को जो उस समय हम सब को छोड़ कर चले गए उनको श्रद्धांजलि करने में हमे बड़ा दुख होता है.
इस अवसर पर गणमान्य लोगों में निदेशक नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा के साथ साथ श्वेता श्रीवास्तव, योगेश सिंह एंकर, मधु सिंह राजपूत, गरिमा यादव, उपेंद्र सिंह पत्रकार, आकाश कुमार पत्रकार, सौरव और पियूष छोटू, अनुष्का जयसवाल, अरुण कुमार गौतम, नीलमसिंह, रीता सिंह, विनोद पंडित आदि ने अपने उद्गार से श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित किया. साथ ही कई नामी कलाकारों ने अपने भजन और निर्गुण से संगीत श्रद्धांजलिअर्पित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनी मोहन ने किया.