CHHAPRA DESK – हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना अंतर्गत अंब गांव में भीषण अग्निकांड में 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए. उस दौरान आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मची रही. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे 4 बच्चों को बचाया नहीं जा सका और उनकी झुलस कर मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृत बच्चों में रमेश दास के 3 बच्चे 14 वर्षीय नीतू कुमारी, 7 वर्षीय गोलू कुमार, 6 वर्षीय शिवम कुमार एवं उनके रिश्तेदार कालिदास का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. मृत बच्चे बिहार के दरभंगा जिले के मूल निवासी हैं, जो कि अपने माता-पिता के साथ हिमाचल के अंब में रह रहे थे.
घटना बीती देर रात की बताई गई है इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार की देर रात को बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों भीषण आग लग गई थी, जिसमें झुलस कर 4 बच्चों की जान चली गई है.