CHHAPRA DESK – सात जन्मो तक साथ देने का कसम खाने वाला पति इस कदर हैवान बन जाएगा यह अणु ने सोचा नहीं था। लेकिन पति के सिर पर खून सवार था और वह पत्नी को चाकू से गोद गोद कर उसके अचेत होने पर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद महिला के परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उस महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से जख्मी महिला सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी के उजैना गांव निवासी दिनेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी अणु देवी बतायी गई हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला अपने मायके मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव पति के साथ आई थी.
उसके मायके में पड़ोसी के यहां तिलक समारोह था जिसमें सभी घर के परिजन गये थे. वही घर पर महिला और उसका पति ही थे. जिसमें पति द्वारा किसी विवाद को लेकर धारदार खुरपी से बेरहमी से महिला को आधा दर्जन जगहों पर काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद वह फरार हो गया. बाद में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से सदर अस्पताल और उसके बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.