हॉस्टल में 6 वर्षीय मासूम छात्र की ह’त्या ; सीसीटीवी और डॉग स्क्वायड से खुलेगा राज

हॉस्टल में 6 वर्षीय मासूम छात्र की ह’त्या ; सीसीटीवी और डॉग स्क्वायड से खुलेगा राज

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के में एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 6 वर्षीय मासूम छात्र की हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद जिले में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. शव के पास खून के छींटे पड़े थे. मौके से पुलिस को खून लगी ईंट भी मिली है. स्कूल से प्रिंसिपल, टीचर सहित अन्य कर्मचारी फरार थे. बच्चे का एडमिशन नर्सरी क्लास में हुआ था. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन स्कूल की है. शनिवार को बच्चे का शव मिला. जिसके बाद से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के कुसहां गांव निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे आर्यन कुमार सिंह के रूप में हुई बच्चे का एडमिशन दो महीने पहले हुआ था.

ट्यूशन पढ़ने के दौरान बच्चा लापता

स्कूल प्रबंधन के सहायक शिक्षक आनंददेव पांडेय ने बताया कि छात्र आर्यन कुमार सिंह ट्यूशन पढ़ने के दौरान अचानक लापता हो गया. इसके बाद छात्र का शव छात्रावास की छत से बरामद किया गया. घटनास्थल से खून से सना ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र की हत्या मामले में जांच में कई बातें निकल कर सामने आई हैं.

पुलिस के शक की सुई छात्रावास के सीनियर छात्रों पर घूम रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, छात्र के स्वजन पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. साथ ही श्वान दस्ता ने भी बारीकी से जांच की. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि श्वान दस्ता व एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की टीम को भी बुलाया गया है. छात्र की हत्या के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़