होली एवं शब ए बारात पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर सारण पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Chhapra Desk – सारण जिले में होली एवं शब ए बारात पर्व को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि होली एवं शबे बरात को सौहार्द पूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया गया है.

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से होली एवं शब- ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई है. जिसको लेकर छपरा शहर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर थाना, भगवान बाजार थाना, मुफस्सिल थाना अध्यक्षों एवं इंस के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के सभी मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया.

वहीं जिले के परसा और डेरनी थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में, मढ़ौरा थाना एवं गौरा ओपी अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में तथा कोपा और दाउदपुर थाना अंतर्गत अंचल पुलिस निरीक्षक एकमा के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. जिसमे सम्बन्धित थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़