CHHAPRA DESK – सारण जिला वैश्य महासभा के बैनर तले वैश्य होली मिलन सह नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन छपरा शहर के गोपेश्वर नगर स्थित एक विवाह भवन में आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा के महामंत्री दीघा विधायक संजीव चौरसिया, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, वीरेंद्र साह मुखिया, धर्मेंद्र साह, डॉ हरिओम प्रसाद, राजेश फैशन, छठी लाल प्रसाद, वरुण प्रकाश व धर्मनाथ पिंटू ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर विधायक बृजेंद्र चौधरी रहे.
होली मिलन समारोह के दौरान मुजफ्फरपुर से आए सत्यम म्यूजिकल इवेंट्स के कलाकारों ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली, होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले मसाने में आदि गीतों की प्रस्तुति से ऐसा शमा बांधा की मंत्रमुग्ध होकर दर्शकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. जिसके बाद राधे कृष्ण का नृत्य, बजरंगबली का राम धुन पर प्रभावपूर्ण प्रस्तुति और भोले बाबा और उनके अघोड़ी मंडली का शमसान घाट पर का होली खेलने का भावपूर्ण प्रस्तुति लोगों के मन को मोह लिया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, सिवान के विधान पार्षद विनोद जायसवाल, कुढ़नी के विधायक केदार गुप्ता, पूर्व डीजीपी बिहार सरकार अशोक गुप्ता, मुजफ्फरपुर के पूर्व नगर महापौर राकेश कुमार पिंटू आदि उपस्थित हुए और अपने उद्बोधन में वैश्य समाज की एकता और सद्भाव को सदैव बनाए रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमें ऊंच-नीच मिटाने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता है. इस मौके पर विधायक बृजेंद्र चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज अपने शिक्षा और एकता के बल से ही आगे बढ़ सकता है.
वहीं सारण जिला वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि होली आपसी प्रेम व सद्भाव का त्यौहार है. इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. सभी लोग मिलजुल कर सारे भेदभाव भूलकर इसे मनाएं. इस मौके पर परंपरागत होली गीत और संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि उल्लास और उमंग, हंसी और ठिठोली का यह त्यौहार हम सबको एक करने के लिए आता है.
क्षताकि जिंदगी में जो भी पिछली कड़वी बातें या घटनाएं हुई हैं उसे हम लोग भुलकर नए सिरे से प्रेममय जीवन का आनंद लें. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में सारण जिला वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि वैश्य वर्ण की जितनी भी उप जातियां हैं वे सभी एक होकर आपस में बेटा बेटी की शादी करें और आपस की दूरी को मिटाएं.
क्योंकि जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से स्थान पाना संभव नहीं होगा. आपके इसी एकता के चलते आज शहर के विधायक, मेयर और उप मेयर आपके बीच के हैं. धर्मेंद्र साह ने कहा कि आपसी भेद-भाव मिटाए बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. अपने उद्बोधन में राजेश फैशन ने कहा कि आगे आने वाले समय में वैश्य समाज के बच्चे जैसे अपने शिक्षा के बल पर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफ़ेसर एवं प्रशासनिक अधिकारी -पदाधिकारी बनते हैं,
उसी प्रकार राजनीति के क्षेत्र में भी उन्हें आकर राजनीतिक फलक पर अपनी पहचान बनानी चाहिए. इस अवसर पर छपरा शहर की मेयर, उप मेयर, वैश्य समाज के सभी पार्षद, सोनपुर नगर के नगर सभापति, मढ़ौरा, रिविल गंज, दिघवारा, परसा, एकमा के सभी वैश्य पार्षदों को सम्मानित किया गया. सैकड़ों महिलाओं ने भी इस होली मिलन समारोह में अपनी भागीदारी दिखाई.
मौके पर विद्यासागर विद्यार्थी, राजेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश स्वर्णकार, राजेश नाथ प्रसाद, रामनारायण साह, लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, प्रभु अग्रहरी, राजेश कुमार बम, कन्हैया कुमार राज, रमेश प्रसाद, विकास कुमार, विशाल ब्याहुत, शिव कुमार ब्याहुत, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सिया सरण प्रसाद वैद्यनाथ प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, अमोल कुमार, शंभू नाथ गुप्ता, राजाराम प्रसाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिलीप चौरसिया, संतोष कुमार गोकुल, प्रो विवेक कुमार, जगदीश प्रसाद पेसकार, संतोष कुमार शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार ब्याहुत, विजय कुमार, अश्वनि कुमार, अजय प्रसाद गुप्ता , आदित्य अग्रवाल, राजेश कुमार डावर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. होली मिलन समारोह का संचालन डॉ हरिओम प्रसाद और पंकज कुमार ने किया. वहीं सभी आगत अतिथियों का स्वागत धर्मेंद्र साह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार फैशन किया.