हो-हंगामे के बीच नगर निकाय चुनाव प्रारंभ ; प्रशासन ने एक उपद्रवी को लिया हिरासत में ; कहीं आधे घंटे तक ईवीएम रहा खराब

हो-हंगामे के बीच नगर निकाय चुनाव प्रारंभ ; प्रशासन ने एक उपद्रवी को लिया हिरासत में ; कहीं आधे घंटे तक ईवीएम रहा खराब

CHHAPRA DESK- नगर निकाय चुनाव द्वितीय चरण का मतदान छपरा नगर निगम के 45 वार्डो में हल्की-फुल्की नोक झोंक एवं हंगामे के बीच प्रारंभ हुआ. हालांकि जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. छपरा शहर के अंबेडकर भवन स्थित मॉडल बूथ पर वार्ड 6/4 का ईवीएम मशीन खराब हो गया.

जिसके कारण वहां करीब 20 से 25 मिनट तक मतदान बाधित हुआ और ईवीएम को बदला गया. जिसके बाद मतदान प्रारंभ हुआ. वही छपरा नगर निगम के वार्ड आठ स्थित उर्दू मध्य विद्यालय सेक्टर ली पर उपद्रवियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसकी सूचना मिलने के साथ ही सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से एक उपद्रवी को हिरासत में लिया गया. इस मामले में एसडीओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखटोली बूथ के बाहर हो-हंगामे की सूचना के बाद वहां पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर कृत संकल्पित है. बूथ के बाहर या कहीं भी हंगामे की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार के द्वारा भी मॉडल बूथ सहित अन्य बूथों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.

9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

छपरा नगर निगम – 10.23 %
मांझी – 12.57 %
मशरक – 08.25 %
कोपा – 13.04 %

11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

छपरा नगर निगम – 15.11 %
मांझी – 27.47 %
मशरक – 23.10 %
कोपा – 28.01 %

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति