₹1.5 करोड़ के ठगी करने वाले जालसाज को छपरा जंक्शन पर किया गया गिरफ्तार

₹1.5 करोड़ के ठगी करने वाले जालसाज को छपरा जंक्शन पर किया गया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट के द्वारा लखनऊ मुख्यालय एसीपी व थानाध्यक्ष मदेयगंज लखनऊ के निर्देश पर उक्त थाने में दर्ज कांड संख्या 73/22 के मुख्य अभियुक्त व ₹1.5 करोड़ ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त विनोद थापा को गिरफ्तार किया गया. न्यू दिल्ली के नम्बर-2 मदनगीर विलेज, डॉ अम्बेडकर नगर निवासी हरक बहादुर थापा के 44 वर्षीय पुत्र विनोद थापा को छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के द्वारा ट्रेन संख्या 15622 के कोच संख्या B-3 में बर्थ-3 पर से गिरफ्तार किया गया है.

वह दिल्ली से यात्रा करके न्यू जलपाईगुड़ी जा रहा था. उक्त मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त जालसाज व्यक्ति को छपरा में खोजबीन कर पूछताछ हेतु रोकने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी थी. उक्त सूचना के उपलक्ष्य में उनके द्वारा उक्त गाड़ी के छपरा जंक्शन पर आगमन के बाद उस जालसाज की खोजबीन कर कोच संख्या B-3 के बर्थ-3 पर से उतारा गया और नाम पता सत्यापन करने के उपरांत उक्त मामले के सम्बन्ध में बताकर उसकी सहमति से उक्त ट्रेन से उतारकर प्रभारी कक्ष में बैठाया गया तथा उक्त के बावत संबंधित को सूचित किया गया.

जिसकी सूचना पर लखनऊ के मदेयगंज थाना के उप निरीक्षक हरिनाथ पल साथ स्टाफ बल पोस्ट पर उपस्थित हुए. जिसके बाद उक्त व्यक्ति को पूछताछ, अग्रिम कार्यवाही हेतु साथ ले जाने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया. उक्त आवेदन के लगाव में उक्त पकड़ाए गये व्यक्ति को उक्त उप निरीक्षक को सुपुर्द किया गया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़