GAYA DESK –गया जिला पुलिस ने ₹2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ सिर्फ गया थाने में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित मारपीट के केस दर्ज हैं. पकड़ा गया अपराधी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अपने मूल इलाका शेरघाटी को छोड़कर वजीरगंज के जमुआमा गांव में छिपा हुआ था. पुलिस की विशेष टीम ने इस इनामी कुख्यात अपराधी जैकी अहमद को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस ने हाल ही में जैकी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय से कागजी कार्रवाई करके 2 लाख रुपए का इनाम घोषित कराया था. इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर उस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.