CHHAPRA DESK-
सरकारी राशि से ₹24 लाख की धोखाधड़ी मामले में छपरा सदर अस्पताल के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अस्पताल कर्मी छपरा सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क धनंजय कुमार श्रीवास्तव बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के द्वारा उक्त मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में किरानी के द्वारा सरकारी राशि ₹24 लाख रुपए को सरकार के खाते में जमा नहीं करने का आरोप लगाया गया था. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने सिविल सर्जन कार्यालय के किरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
क्या है मामला
बता दे कि सारण जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इस मामले में जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों के रजिस्ट्रेशन की राशि, जो कि ₹24 लाख रुपए थी, वह सरकार के खाते में जमा किया जाना था. लेकिन, सिविल सर्जन के क्लर्क धनंजय कुमार के द्वारा उस राशि को सरकार के खाते में जमा नहीं किया गया था.
जांच उपरांत इस मामले का खुलासा होने के बाद सरकार के द्वारा संज्ञान लिया गया और इस मामले में सिविल सर्जन से जवाब तलब किया गया. जिसके बाद मामला खुल गया और सिविल सर्जन के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं इस मामले में सारण जिलाधिकारी के द्वारा भी मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. जिस पर थाना पुलिस ने उक्त क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.