GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना अंतर्गत बालाहता चौक पर विगत 31 मई को बुलेट कुमार यादव के जेनरल स्टोर दुकान पर दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा फायरिंग किए जाने का सफल निवेदन करते हुए पुलिस ने ₹25000 के कुख्यात इनामी सहित चार अपराधियों को दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
उक्त मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कांड के उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एक एस0आई0टी0 का गठन किया गया था. एस०आई०टी० टीम द्वारा लगातार अपराधकर्मी के गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली कि उचकागांव थाना अंतर्गत ग्राम लुहसी में कुछ अपराधी इकट्ठा हो रहे हैं.
सूचना के सत्यापन हेतु एस०आई०टी० टीम द्वारा ग्राम लुहसी के ब्रह्म स्थान के चबुतरा से चार अपराधकर्मी को दो लोडेड देसी कट्टा एवं 06 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अक्षय यादव एवं बुलेट यादव के बीच लड़की के विवाद के कारण उजरा नारायणपुर निवासी अक्षय यादव (जो पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं) के कहने पर ग्राम बालाहता में बुलेट यादव के दुकान पर अपने साथी धंनजय यादव के साथ मिलकर फायरिंग किये थे.
फायरिंग की घटना में प्रयुक्त हथियार पूर्व में ही कांड सं0 235 / 23 में बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत बनकटा गांव निवासी राज कुमार राजभर, सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र निवासी सोहन कुमार, धनंजय यादव गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी विकास कुमार यादव शामिल है. जिनके खिलाफ कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं विकास यादव के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित है.