₹25 हजार की घूस लेते अंचलाधिकारी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

₹25 हजार की घूस लेते अंचलाधिकारी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

SITAMARHI DESK – बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजलेंस की टीम ने एक अंचल अधिकारी को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सीओ को टीम ने कपड़ा तक पहने का मौका नहीं दिया. हाफ पैंट और टीशर्ट में ही गिरफ्तार कर ले गई. गिरफ्तार अंचलाधिकारी सीतामढ़ी जिले के डुमरा गांव में पदास्थापित थे.

विजलेंस की टीम ने डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश के कैलाशपुरी स्थिति आवास पर छापेमारी कर सीओ को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के बाद सीओ को टीम के द्वारा कपड़ा तक पहने का मौका नहीं दिया. हाफ पेंट और टीशर्ट में ही विजलेंस की टीम गिरफ्तार कर पहले सर्किट हाउस ले गई, जहां से लिकर पटना रवाना हुई है.

जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर मांगे थे 50 हजार रुपए

सीओ चंद्रजीत प्रकाश पर आरोप है कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर उन्होंने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी. इसी बीच पीड़ित के द्वारा विजलेस की टीम से संपर्क किया गया और अपनी सारी कहानी बताई गई. जिसके बाद विजलेंस की टीम ने आज सीओ के कैलाशपुरी स्थित आवास पर छापेमारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

विजलेंस के पदाधिकारियों ने क्या कहा

इस संबंध में विजलेंस के वरीय अधिकारी डीएसपी गोपाल कृष्णा का कहना है कि इस मामले के परिवादी गौरी शंकर सिंह द्वारा अपनी अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने को लेकर उसको खाली कराने के लिए लगातार सीओ से कंप्लेन किया गया था. सीओ जब नही सुने तो डीएम तक परिवादी के द्वारा दो बार लोक शिकायत निवारण में शिकायत किया गया. लोक शिकायत जिला पदाधिकारी सह डीएम ने द्वारा दोनों बार जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी किया.

बावजूद इसके जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ. तब परिवादी गौरी शंकर सिंह ने सीओ चंद्रजीत प्रकाश से जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगाई और उसी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ चंद्रजीत प्रकाश ने गौरी शंकर सिंह से 50 हजार रुपए का डिमांड किया था. आज सीओ के आवास से रंगे हाथ परिवादी से 25 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

 

Loading

79
Crime E-paper