₹5 लाख दहेज के लिए विवाहिता रानी खातुन की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या

₹5 लाख दहेज के लिए विवाहिता रानी खातुन की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के पालमपुर थाना अंतर्गत बकवा गांव में ₹5 लाख दहेज की रकम नहीं दिए जाने के बाद दहेज लोभी ससुराल वाले ने विवाहिता की पिटाई के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद उसके मायके वालों को इसकी सूचना मिली तो वे भागे भागे वहां पहुंचे और परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत महिला बकवा गांव निवासी नेसार मियां की 25 वर्षीय पत्नी रानी खातून बताई गई है.

मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान महिला की ममेरी बहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी लैला खातून ने बताया कि रानी कि शादी के बाद उसका पति अधिकतर रातें मुर्गी फार्म पर ही बिताता था.

उसके द्वारा दहेज के लिए ₹5 लाख की मांग की गई थी. दहेज की राशि नहीं दिए जाने के कारण पति और ससुराल वालों के द्वारा मिलकर उसकी हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस संबंध में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही घरवालों में कोहराम मचा हुआ था.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़