01 अगस्त के सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू डेली पैसेंजर गाड़ी का होगा पुन: परिचालन ; कोरोना काल के लंबे इंतजार के बाद गाड़ी के शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी

01 अगस्त के सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू डेली पैसेंजर गाड़ी का होगा पुन: परिचालन ; कोरोना काल के लंबे इंतजार के बाद गाड़ी के शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी

 CHHAPRA DESK- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू डेली पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सोनपुर एवं छपरा से 01 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है. विदित हो कि इस गाड़ी को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से अन्य गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ तो किया गया लेकिन इस गाड़ी को चालू नहीं किया गया था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी और जिले वासियों के द्वारा लगातार इसके पुनर्संचलन की मांग की जा रही थी.

लंबे इंतजार के बाद इस गाड़ी को चालू किया गया है. यह गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सोनपुर से 15:30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 15:40 बजे,नयागांव से 15:46 बजे, शीतलपुर से 15:54 बजे, दिघवारा से 16:01 बजे, अवतार नगर से 16:09 बजे, बड़ागोपाल से 16:21 बजे, डुमरीजुआरा से 16:27 बजे, गोलटेंनगंज से 16:55 बजे, छपरा कचहरी से 17:15 बजे छूटकर 17:30 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 15:58 बजे, गोलटेंनगंज से 18:15 बजे, डुमरीजुआरा से 18:21 बजे, बड़ागोपाल से 18:27 बजे, अवतार नगर से 18:38 बजे, दिघवारा से 16:50 बजे, शीतलपुर से 18:56 बजे, नयागांव से19:03 बजे, परमानन्दपुर से 19:13 बजे छछटकर 20:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

Loading

12
E-paper