03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया निर्देश

03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया निर्देश

CHHAPRA DESK- सारण प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में 03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु आवश्यक तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आयोग के दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देेशित किया. उन्होेेेंने कहा कि 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक प्रपत्र-18 में आवेदन प्राप्त किया जाना है.

प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रारूप सूची का प्रकाशन 23 नवम्बर को होगा. 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्ति की जा सकती है तथा सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाना है. प्रपत्र-18 का मुद्रण विगत निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से कराने के साथ ही सभी प्रखण्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिला स्तर पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया.

इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला स्तर पर करने का भी निर्देश दिया. वहीं सभी प्रखण्डों में आवेदन प्राप्त करने हेतु काउण्टर चालू करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान पंजी का संधारण की महता को ध्यान में रखें, प्रखण्ड स्तर पर पंजी का संधारण अवश्य करें तथा अभिलेख भी तैयार करें.

Loading

E-paper