1 जून को सेहरा बांध कर जहां जाना था शादी करने उसी क्षेत्र में सड़क हादसे ने लील ली उसकी जिंदगी ; छा गया मातम

1 जून को सेहरा बांध कर जहां जाना था शादी करने उसी क्षेत्र में सड़क हादसे ने लील ली उसकी जिंदगी ; छा गया मातम

 

CHHAPRA DESK – उस युवक का 29 मई को तिलक और 1 जून को शादी समारोह तय था. तिलक और बारात की तैयारी जोर शोर से चल रही थी. लेकिन, किसी को क्या पता था कि सारी तैयारी धरी की धरी रह जाएगी और जिसके सिर सेहरा सजना है वह मौत को प्यारा हो जाएगा और वह भी उसी क्षेत्र में जहां उसे बारात लेकर जाना था. वह युवक अपनी शादी का कार्ड देने के लिए रिश्तेदारी में गोपालगंज गया हुआ था.

 

वापस लौटने के दौरान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बाइक सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. जबकि उसकी बारात उसी थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में 1 जून को जानी थी. मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव निवासी स्व बिन्दा राय के 28 वर्षीय पुत्र पिंटू राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना परिवार वालों को जैसे ही मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि उसका 29 मई को तिलक और 1 जून को शादी होनी थी. बारात इसुआपुर से मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव जानी थी.

वह अपनी शादी का कार्ड बांटने के बाद गोपालगंज से वापस लौट रहा था तभी मशरक के कर्ण कुदरिया गांव स्थित राम जानकी पथ पर अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

Loading

276
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़