GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर 1.64 क्विंटल गांजा के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिला तस्कर भी शामिल है. गोपालगंज पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा के साथ टेंपो सवार तीन महिला सहित 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर टेंपो की छत में तहखाना बनाकर 1 क्विंटल गांजा ले जा रहे थे.

गांजा को उड़ीसा से सिवान के रास्ते गोपालगंज लाया जा रहा था. गोपालगंज एसपी के निर्देश पर जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और पुलिस की टीम ने जादोपुर थाना के बंगारी दियारा इलाका में कार्रवाई कर उन्हें दबोचा है.वहीं गोपालगंज उत्पाद अधीक्षक ने भारी मात्रा में गांजा के साथ कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बताते चलें कि वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की है. उक्त छापेमारी में गांजा का 31 पैकेट यानि कुल वजन तकरीबन 64 kg बताया जाता है. वहीं तस्कर की पहचान नूर हुसैन उम्र 33 वर्ष पिता दिलबर हुसैन ग्राम एकमुक्का थाना कोतवाली जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल के रूप में किया गया.

इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उड़ीसा से तस्करी कर नशीला पदार्थ गांजा को गोपालगंज के रास्ते सिवान लाया जा रहा था. उसी दौरान जादोपुर थाना पुलिस ने बंगरी गांव के समीप वाहन जांच के दौरान टेंपो के छत में तहखाना बनाकर रखे गए क्विंटल दो किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

इसके साथ ही दो महिला सहित आठ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर में छत्तीसगढ़ के अंतरीप कुजूर, सिवान जिले के जामो बाजार गके जमीर मिया, सच्चिदानंद महतो, शैलेश प्रसाद और उदय कुमार सहित यादोपुर थाना के हरहरपुर गांव के मंजू देवी एवम मनका देवी के रूप में पहचान की गई है.

![]()

