CHHAPRA DESK – सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत मधुकन चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्त्तियों की जांच / तलाशी ली जा रही थी. जिसे देख 01 मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति भागने का प्रयास किया. जिसे दिघवारा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से भागने के संबंध में पूछा गया तो उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम दोनों के पास गांजा और स्मैक है जिसे हमलोग छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचते हैं. तत्पश्चात पकड़ाये दोनों व्यक्त्तियों कि विधिवत तलाशी ली गयी.
तलाशी के क्रम में 1.92 ग्रा० स्मैक और 92 ग्रा० गांजा बरामद कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-419/24 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही गांव निवासी बब्लु कुमार गुप्ता एवं चकनूर गांव निवासी पंकज कुमार बताये गये हैं. जिनके पास से स्मैक 1.92 ग्रा०, गांजा 92 ग्रा०, मोटरसाईकिल -01 बरामद किया गया है. छापामारी टीम में दिघवारा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, पु०अ०नि० राजू कु० सिंह एवं दिघवारा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.