
PATNA DESK – पटना में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी ने राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने मसौढ़ी अंचल अंतर्गत नदौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने आरोपी को पटना लाकर विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में जहानाबाद जिले के धनौती गांव निवासी रवीश कुमार ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी.

रवीश का आरोप है कि उसकी जमीन के परिमार्जन (रिकॉर्ड सुधार) के लिए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार लगातार एक लाख रुपये घूस की मांग कर रहा था. शिकायत की जांच के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया. योजना के तहत मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में ही राजा कुमार को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. निगरानी विभाग अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है. बता दें कि इन दिनों निगरानी लगातार कार्रवाई कर रही है. निगरानी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है.

![]()

