CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव में दसवीं क्लास की छात्रा अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई. घटना तब हुई जब वह अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार सामान खरीदने गई थी. काफी खोजबीन के बाद बड़ी बहन के द्वारा मशरक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि बंगरा चौहान टोला निवासी सचिन कुमार सिंह उसको भगाकर ले गया है.
बताते चलें कि छात्रा लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी में कक्षा 10वीं की छात्रा है. उसकी बड़ी बहन कज अनुसार छोटी बहन बाजार से स्कूल की तरफ गई, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बंगरा चौहान टोला निवासी सचिन कुमार सिंह भगा कर ले गए है. उसने बताया कि पहले भी सचिन मोबाइल पर उससे बात करता था. आवेदन में सचिन का दोनो मोबाइल नंबर भी जांच के लिए दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.