10 अप्रैल को शहर में निकाली जाएगी भव्य श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा

Chhapra Desk – छपरा शहर में राम नवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को विशाल श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए शोभायात्रा समिति के अनुज्ञप्ति धारी अधिवक्ता सियाराम सिंह व अरुण पुरोहित ने बताया कि 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद 2022 में निकाली जाने वाली शोभायात्रा काफी आकर्षक होगी और दोनों वर्ष की कमी को इस शोभायात्रा के द्वारा पूरा किया जाएगा. जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. 2 अप्रैल से नवरात्र का महीना शुरू हो रहा है और शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर शहर के डाकबंगला रोड स्थित जनक यादव लाइब्रेरी परिसर में कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.

आयोजन समिति के द्वारा विचार विमर्श के दौरान यह तय किया गया कि शोभायात्रा से पूर्व शहर के सभी रास्तों में झंडा और पताका लगाकर शहर को सजाया जाएगा ताकि हर व्यक्ति को स्मरण रहे कि 10 अप्रैल को शहर में राम जन्म उत्सव को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली जानी है. वहीं सभी लोग शोभा यात्रा का अपने घर और मोहल्ले के पास इंतजार न करें, बल्कि वे शोभायात्रा में शामिल हो जिससे कि यह भव्यतम रूप ले सके. वही शोभायात्रा के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है, जो कि इस शोभायात्रा में सजीव प्रस्तुति भी देंगे. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, मधु राजन चंद्रा, अनिल सिंह, पवन श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सहित श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सभी सदस्य, आर एस एस, बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़