Chhapra Desk – 10 मिनट का समय पीएन ज्वेलर्स की मालकिन एवं आठ कर्मचारियों पर भारी पड़ा और 50 लाख के डायमंड समेत 1.15 करोड़ की लूट को 6 अपराधियों ने अंजाम दे दिया. इस मामले में भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स संचालिका पूनम देवी के द्वारा भगवान बाजार थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि सोमवार को वह अपनी ज्वेलर्स दुकान पर पति नगेंद्र कुमार, पुत्र अंशु रंजन व आदित्य रंजन तथा स्टाफ के साथ बैठी थी. उनके पति नागेंद्र दोपहर 12:00 बजे किसी आवश्यक कार्य को लेकर सिवान चले गए जबकि बड़ा बेटा बच्चे को लाने के लिए स्कूल चला गया और छोटा बेटा ऊपर भोजन के लिए चला गया. तभी 2:10 पर उनके दुकान पर 6 अपराधी कट्टा लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कट्टे का भय दिखाकर 1.15 करोड़ लूटकर भाग गये.
50 लाख के डायमंड व 63 लाख के आभूषण समेत चांदी की हुई लूट
पीएन ज्वेलर्स संचालिका पूनम देवी के द्वारा भगवान बाजार थाना को दिए गए अपने फर्द बयान में बताया गया है कि अपराधियों के द्वारा उनके दुकान से ₹50 लाख मूल्य के डायमंड तथा ₹63 लाख के सोने के जेवरात जिसमें हार, अंगूठी, चेन, पेंडल, लारी, स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला, झुमका व अन्य शामिल है. वही अपराधियों के द्वारा चांदी के जेवरात में पायल, मछली, थाली, गिलास आदि की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
कत्थई कलर का टीशर्ट और हेलमेट पढ़ने अपराधी ने गार्ड से छीना बंदूक
दुकान में घुसने के साथ एक कथई कलर का टीशर्ट पहने और हेलमेट लगाए युवक सबसे पहले उनके सुरक्षा गार्ड अमरनाथ प्रसाद के हाथ से बंदूक छीन लिया. जिसके बाद बंदूक तोड़ दिया तभी बंदूक से फायरिंग हो गई. जिसके बाद उसने दुकान के कैशियर से चाबी की मांग की तो उसके द्वारा चाबी नहीं होने की बात बताई गई तो वह अपराधी उनके पास पहुंचा और चाबी की मांग करने लगा. उस दौरान अन्य अपराधी हाथ में कट्टा लेकर दुकान से आभूषण अपने थैले में भरने लगे.
दो अपराधियों ने पहन रखा था मास्क के साथ हेलमेट तो चार अपराधियों ने गमछे से बांध रखा था मुंह
डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे 6 अपराधियों में से दो अपराधियों के द्वारा मास्क लगाने के साथ हेलमेट पहना गया था. जबकि चार अपराधियों में तीन अपराधियों के द्वारा मुंह पर मास्क लगाए जाने के साथ ही गेरुआ रंग के गमछे से मुंह को बांधा गया था. वही एक अपराधी के द्वारा सफेद रंग के गमछे से मुंह बांधा गया था. जिसमें पांच अपराधियों ने एवं टी-शर्ट पहन रखा था. वहीं एक अपराधी कुर्ता और जींस पहने हुए था.
लंगड़े अपराधी ने भी दिया घटना को अंजाम
अपराधियों में कुर्ता और जींस पहना हुआ अपराधी पैर से थोड़ा लंगड़ा रहा था, जिसे संचालिका पूनम देवी एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा नोटिस किया गया था. बावजूद इसके घटना को अंजाम दिया गया.
अपराधियों ने सभी कर्मियों के मोबाइल को लेकर कर दिया हैंग
आधा दर्जन अपराधियों में से कुछ अपराधियों के द्वारा दुकान में मौजूद सभी कर्मचारियों का मोबाइल ले लिया गया. जिसके बाद एक मोबाइल की सिम को उनके द्वारा तोड़ कर फेंक दिया गया. जबकि अन्य मोबाइल को उनके द्वारा हैंग कर दिया गया जिससे कि उनके जाने के बाद भी मोबाइल काम नहीं कर रहा था.
सिस्टर आप लोग बेफिक्र रहिए आपको कुछ नहीं होगा : डकैत
पीएन ज्वेलर्स में डाका डालने पहुंचे सभी अपराधी मर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे. हालांकि डाका डालने के दौरान उनके द्वारा वहां मौजूद संचालिका एवं तीन सेल्स गर्ल को तनिक भी चोट पहुंचाई गई. जबकि पुरुषों सभी कर्मचारी उनके द्वारा पीटे गए. वहीं एक सेल्सगर्ल के रोने पर अपराधियों ने कहा कि सिस्टर आप बेफिक्र रहिए आपको कुछ नहीं होगा. बावजूद इसके वे लोग डर के मारे दुकान में रो रही थी. लेकिन उन अपराधियों के द्वारा उनके साथ कोई अभद्र व्यवहार भी नहीं किया गया.