GAYA DESK – गया जिला पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ की टीम ने ₹10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली समेत तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसएसपी ने बताया कि पुलिस व कोबरा को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली घटनाओं में शामिल 3 नक्सली गया जिले में छिपे हैं.
इस पर कोबरा, सीआरपीएफ व जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई तो भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अरविन्द भुईया उर्फ मुखिया उर्फ प्रवेश पिता-चन्दर भुईया उर्फ रामजी भुईया को विराज गांव थाना- कोठी से गिरफ्तार किया गया. अरविंद को कपिल भुइयां के घर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कपिल भुईया को भी गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कपिल भुईया द्वारा शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के लिये अरविन्द भुईया को अपना पिता बताया लेकिन बाद मे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि यहीं अरविन्द भुईया हैं.
अरविन्द भुईया के पास से 1 देशी पिस्टल व 35 राउंड गोली, 02 मैगजीन, 01 रेडियो तथा 01 हॉलेस्टर, कपड़े का पाउच (हथियार रखने वाला) तथा 06 मोबाइल, डायरी, सिम इत्यादि बरामद हुआ. एसएसपी ने बताया कि अरविन्द भुईया से उनके साथियों का नाम पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे उसका एक मुख्य सहयोगी योगेन्द्र भारती उर्फ विरेन्द्र भारती वर्तमान मे ग्राम -सलवार, थाना-इमामगंज, जिला- गया के पहाड़ी क्षेत्र मे है. इस पर वीरेंद्र भारती को ग्राम-सलवार के पहाड़ी क्षेत्र से पकड़ लिया गया. वीरेंद्र की तलाशी ली गई तो उसके पास से 02 मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में योगेन्द्र भारती उर्फ वीरेंद्र भारती ने एक हथियार छुपाकर रखे जाने की जानकारी दी.
वीरेंद्र की निशानदेही पर ग्राम-विकोपुर, थाना- रौशनगंज से एक भरमार राययफल बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि अरविन्द भूईया एक हार्डकोर नक्सली है जो नक्सल संस्थान में जोनल कमांडर हैं. वह गया जिला सहित अगल-बगल जिलों तथा झारखंड राज्य के 100 से भी अधिक कांडों में फरार चल रहा था. इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जघन्य खटनाओं को अंजाम दिया गया है.