102 एंबुलेंस कर्मियों ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला ; कहा मांगे पूरी होने तक हड़ताल रहेगा जारी

102 एंबुलेंस कर्मियों ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला ; कहा मांगे पूरी होने तक हड़ताल रहेगा जारी

CHHAPRA DESK –  बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने आज सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका. इससे पहले एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में जुलूस निकला. यह जुलूस सदर अस्पताल परिसर का चक्कर लगाने के बाद इमरजेंसी वार्ड के समीप पहुंचा, जहां स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री मुद्रा मुर्दाबाद, कफन चोर गाद्दी छोड़, नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए.

बता दे की 102 एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के आलोक में बीते 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है जोकि राज्यव्यापी हड़ताल है. वही दुर्गा पूजा को देखते हुए सामाजिक हित में उन लोगों के द्वारा हड़ताल को स्थगित किया गया था. दुर्गा पूजा के बाद पुनः सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के क्रम में उनके द्वारा शहर में भी जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया गया था. वहीं एक दिवसीय भूख हड़ताल का भी आयोजन किया गया था. लेकिन, सरकार के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी और उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.

सभी 102 एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह ठप्प करते हुए अस्पताल में धरना पर बैठे हैं. वही एंबुलेंस सेवा बाधित होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मामले में एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक मोबस्सिर हुसैन ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर जब तक विचार नहीं करती है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन के क्रम में उनके द्वारा सीएस एवं डीएम को ज्ञापन के बाद एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जा चुका है.

अब आज स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया गया है. उनकी पांच सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान, ई एस आई व पी एफ की राशि अविलम्ब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन नई सेवा प्रदाता में अविलम्ब सुनिश्चित करने, एवं श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों का निलंबन अभिलंब वापस करना शामिल है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़