CHHAPRA DESK – Nअगर आप मैट्रिक पास है और रोजगार के बेहतर ऑप्शन की तलाश में है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. वह भी मोटी पगार पर और रहना खाना भी पूरी तरह निशुल्क. नौकरी करने के लिए बस देश छोड़कर आपको विदेश जाना पड़ेगा. यह सुनकर चौंकिए नहीं. ना किसी दलाल के चक्कर में जाना है और ना ही किसी बिचौलिए के चक्कर में. यह जानकारी सीधे सरकार की तरफ से आई है. इस बाबत बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वाराबताया गया है कि इज़राइल में “होम बेस्ड केयरगिवर फॉर PwDs” (विकलांग व्यक्तियों के लिए देखभालकर्ता) पद हेतु 5000 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को ₹1.5 लाख से अधिक मासिक वेतन मिलेगा.
साथ ही निःशुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह एक से दो वर्ष का अनुबंध होगा, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है. इस पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी को अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इसके अलावा, शारीरिक मानकों में अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 4 फीट 11 इंच एवं वजन 45 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए.
प्रशिक्षण एवं योग्यता के रूप में दो विकल्प दिए गए हैं. पहले विकल्प के अंतर्गत अभ्यर्थी के पास नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, नर्स असिस्टेंट या मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए अथवा न्यूनतम 990 घंटे का केयरगिविंग कोर्स किया हुआ होना चाहिए. दूसरे विकल्प के अंतर्गत GDA, ANM, GNM, B.Sc नर्सिंग या पोस्ट B.Sc नर्सिंग में से कोई एक योग्यता मान्य होगी.
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए 5 अगस्त 2025 तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से संपर्क कर सकते हैं. हमारा कार्यालय बाज़ार समिति, साधा में स्थित है, जो प्राचीन मनोकामना हनुमान मंदिर के पास और काजरिया टाइल्स के ठीक सामने, प्रेम नगर, छपरा (सारण) में स्थित है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सीधे कार्यालय आ सकते हैं या दूरभाष संख्या 06152-273703 पर संपर्क कर सकते हैं.