11वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता में 14 जिलों से 400 प्रतिभागी हुए शामिल

11वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता में 14 जिलों से 400 प्रतिभागी हुए शामिल

CHHAPRA DESK – 11वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर छपरा शहर के चांदमारी रोड स्थित एक स्कूल में किया गया. स्कूल के सचिव डॉ हरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 14 जिलों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.योग प्रतियोगिता के पहले दिन 8 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अपने योग का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित करने का प्रयास किया. योग संघ के सचिव यशपाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्णतः आवासीय है और जिला संघ की तरफ से प्रतिभागियों के लिए आवासन और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

प्रतियोगिता की सफलता में राज्य संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सचिव विवेकानंद, कोषाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह तथा जिला संघ के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीति सिंह, इंजीनियर अजीत कुमार , सीपीएस प्राचार्य मुरारी सिंह अश्वनी कुमार,मनोज कुमार वर्मा, सुरेश कुमार सिंह रमाकांत सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही. तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्रावणी, श्रेया, राजू, सूरज, विशाल, रवि, विवेक, पंकज कुमार चौहान ने योगदान दिया.

Loading

48
E-paper खेल