111वें मां लक्ष्मी पूजन पर भव्य देवी जागरण का मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

111वें मां लक्ष्मी पूजन पर भव्य देवी जागरण का मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के कचहरी स्टेशन रोड में मां लक्ष्मी पूजन समारोह के दौरान भव्य देवी जागरण का का शुभारंभ मेयर प्रत्याशी रीना यादव एवं उनके टति प्रीतम यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उक्त मौके पर प्रीतम यादव ने कहा कि मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. दुर्गा पूजा के बाद मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मां लक्ष्मी की पूजा सभी लोग पूरे मनोयोग से करते हैं. मां जिसपर प्रसन्न होकर कृपा दृष्टि देती है वह मालामाल हो जाता है.

उन्होंने बताया कि शहर के कचहरी रोड में लक्ष्मी पूजा का इतिहास करीब 111 वर्ष पुराना है. छपरा कचहरी स्टेशन के सामने आजादी से पहले से ही मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की जाती थी और विधि विधान से पूजन किया जाता था. आज यह पूजा भव्य रूप ले चुका है. भक्तजन मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजन कर प्रतिदिन भजन कीर्तन कर मां से दया दृष्टि बनाए रखने की मांग करते हैं. उसी क्रम में बाहर के कलाकारों के द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी गई.

देवी जागरण की भक्तिमयी प्रस्तुति से शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं कलाकारों के द्वारा देवी की एक से एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी गई. दर्शक भी मंत्रमुग्ध होकर पूरी रात देवी जागरण का आनंद उठाते रहे. मौके पर पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ शहर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़