112 डायल पुलिसकर्मी को पीटे जाने के बाद पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प के बाद पहुंची कई थानों की पुलिस, चेयरमैन पुत्र समेत दर्जनभर हुई गिरफ्तारी

112 डायल पुलिसकर्मी को पीटे जाने के बाद पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प के बाद पहुंची कई थानों की पुलिस, चेयरमैन पुत्र समेत दर्जनभर हुई गिरफ्तारी

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत तकिया गांव में पारिवारिक विवाद मामले में कॉल के बाद पहुंची 112 डायल पुलिस के एक जवान को दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस सूचना के बाद उसको गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो नोंक-झोंक शुरू हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुलाई गई और पुलिस को पुलिस पर हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए गोढा गांव पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. वहीं मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद घायल कुछ लोग उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के दौरान एक जख्मी युवक को गिरफ्तार किया. वहीं मौके से करीब दर्जन भर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मांझी नगर पंचायत चेयरमैन के दो पुत्र सहित अन्य गिरफ्तार

इस उपद्रव मामले में पुलिस ने मांझी नगर पंचायत के चेयरमैन विजया देवी के प्रतिनिधि पुत्र बिट्टू यादव उर्फ विशाल कुमार एवं राजन कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. वहीं पुलिस अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

तकिया गांव से शुरू होकर गोढा गांव तक पहुंचा विवाद

यहां बता दें कि 112 डायल पुलिस को सूचना मिली थी कि तकिया गांव में पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा है. इसको लेकर पुलिस वहां पहुंची थी. उस दौरान वहां समझौता के लिए मौजूद अन्य उपद्रवियों ने 112 डायल पुलिस के जवान को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा मांझी थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई. उस दौरान एक उपद्रवी की पहचान के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए मांझी नगर पंचायत चेयरमैन के घर गोढा गांव पहुंची थी.

जहां उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. उस दौरान पुलिस ने भी अपने आत्मरक्षार्थ लाठियां चटकानी शुरू कर दी. उस दौरान कुछ लोग चुटहिल भी हुए. लेकिन पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं सदर अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे चेयरमैन के पुत्र राजन कुमार को पुलिस ने उपचार के उपरांत गिरफ्तार कर लिया. हालांकि समाचार प्रशासन तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.

क्या कहते हैं मांझी थाना अध्यक्ष

इस मामले में पूछे जाने पर मांझी थाना अध्यक्ष ने फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज किया है. उन्होंने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है. हालांकि सदर अस्पताल में मांझी थाना पुलिस के साथ भगवान बाजार थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाना पुलिस के भी जवान मौजूद रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़