CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली राजू सहनी उर्फ लंगरा को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पानापुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड संख्या 10/2011 में फरार चल रहा माओवादी स्थानीय थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा घर आया है.
इस सूचना के बाद उनके द्वारा टीम बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ पनापुर थाने में हत्या, लूट एवं अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें उसके ऊपर एक्सप्लोसिव एक्ट भी लगा हुआ है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी. अंततः गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.