12 चक्का ट्रक लाइन होटल पर खड़ी कर सो गये ; नींद खुली तो ट्रक थी गायब ; जांच में जुटी पुलिस

12 चक्का ट्रक लाइन होटल पर खड़ी कर सो गये ; नींद खुली तो ट्रक थी गायब ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मशरक-छपरा एस एच 90 स्थित हनुमानगंज गांव में लाइन होटल पर खड़ी‌ 12 चक्का ट्रक JH02AH5007 चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. ट्रक मालिक ने थाना पुलिस को शिकायत की है. वहीं पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में ट्रक मालिक तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मुकेश कुमार राय ने थाना पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि 20 अक्टूबर की रात्री 8 बजे के करीब अपना बारह चक्का खाली ट्रक को हनुमानगंज लाइन होटल के सामने पक्की सड़क के किनारे खड़ा करके और लाॅक अपने घर जैथर खाना खाने के लिए चला गया था.

Add

वहीं उसका ड्राइवर विकास कुमार यादव पिता सुरेश राय, ग्राम हनुमानगंज भी अपने घर चला गया. रात्रि में करीब 9 बजे के आस पास वह घर से खाना खा करके लाइन होटल के सामने खटिया पर आ कर सो गया. 21 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजे सो कर उठा तो देखा कि लगाये गये जगह पर उसका ट्रक नहीं है. काफी खोजबीन की पर पता नहीं चल पाया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़