12वीं पास को मिलेगी नौकरी ; 09 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला ; छपरा व वैशाली होगा जॉब लोकेशन

12वीं पास को मिलेगी नौकरी ; 09 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला ; छपरा व वैशाली होगा जॉब लोकेशन

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 09 सितंबर को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में Field Supervisor के रिक्त 05 पदों के पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा-18-35 वर्ष, वेतन- 12000 रुपए एवं जॉब लोकेशन वैशाली होगा. वहीं District Co-Ordinator के रिक्त 01 पद के चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष, वेतन-15600 रुपए एवं जॉब लोकेशन वैशाली होगा.

Add

वहीं Data Operator के रिक्त दो पदों के पर चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष (केवल महिलाओं के लिए) वेतन-9000 रुपए एवं जॉब लोकेशन छपरा होगा. तथा Splicer (OFC) के रिक्त दो पदों के पर चयन होगा. जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष, वेतन- 16,500 रुपए एवं जॉब लोकेशन छपरा एवं वैशाली होगा. वहीं CO-Splices के रिक्त 02 पदों के पर चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष, वेतन-13,700 रुपए एवं जॉब लोकेशन छपरा एवं वैशाली होगा.


इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार