CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एक पिकअप वैन जब्त कर वाहन से तेरह मवेशी बरामद किया. उस दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बताते चलें कि मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा रेवा घाट के पास बेरिकेटिंग लगाकर सघन वाहन जांच की जा रही थी. वाहन जांच के क्रम में मकेर बाज़ार से एक महिंद्रा पिक-अप आता दिखाई दिया. उक्त पिक-अप को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने वाहन रोककर अपने साथियों के साथ भागने का प्रयास किया.
तब मकेर पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त पिकअप में अवैध मवेशी है जिसे चोरी छिपे पुर्णिया ले जा रहे है. पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा मवेशियों के खरीद-बिक्री एवं परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया. उक्त पिकअप की तलाशी के दौरान पिकअप के डाला में लदे कुल 13 मवेशी बरामद हुए.
तत्पश्चात बरामद मवेशियों को विधिवत जब्त कर पकड़ाये चारों व्यकितयों को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या-225/25 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज किया गया. वहीं इस मामले में अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत फतानपुर गांव निवासी राय का पुत्र रामदयाल राय एवं पूर्णिया जिला के चंपानगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी शिवदानी यादव का पुत्र काजू यादव, देवन यादव का पुत्र अर्जुन यादव एवं घनश्याम यादव का पुत्र अनुज कु० यादव शामिल हैं.