139वीं जयंती पर याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति व संविधान के निर्माण में अहम योगदान देने वाले देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद

139वीं जयंती पर याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति व संविधान के निर्माण में अहम योगदान देने वाले देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद

CHHAPRA DESK – भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारतीय संविधान के निर्माण में अहम योगदान देने वाले देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई. जयंती के शुभ अवसर पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ जिला के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधि गणों ने छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वैश्य समाज से सुनील कुमार ब्याहुत, शिवकुमार ब्याहुत, चंदन कुमार ब्याहुत, रंजीत कुमार, पूर्व जिला पार्षद राजकुमार गुप्ता, अनिल कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया. वहीं शहर के प्रबुद्ध व्यवसायियों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उक्त अवसर पर डीएम श्री समीर ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान में उनके अहम योगदान की चर्चा की.

कायस्थ परिवार ने जयंती सह चित्रांश समारोह का किया आयोजन

कायस्थ परिवार, छपरा के द्वारा शहर के साढा ढाला स्थित एक विवाह भवन में जयंती समारोह सह चित्रांश सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों को प्रशस्ति पत्र,

अंग वस्त्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ बी के श्रीवास्तव, डॉ प्रत्यूष रंजन, डॉक्टर श्रद्धा रंजन, डॉ राकेश कुमार वर्मा, डॉ संदीप कुमार, डॉ मृदुल शरण, डॉ ब्क सिन्हा, अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव, अधिवक्ता पशुपति श्रीवास्तव सहित समाज के अनेक गामान्य लोगों को सम्मानित किया गया.

Loading

53
E-paper देश ब्रेकिंग न्यूज़